
सिसौली (मुजफ्फरनगर)। सुल्तानपुर से श्रीराम के वंशज बताए जाने वाले अजय हरिनाथ सिंह ने कस्बे में पहुंचकर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मुलाकात की। सैकड़ों किसानों से भी मिले। दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि शुक्रवार को भगवान श्रीराम के वंश के अजय हरिनाथ सिंह पहुंचे। वे भगवान श्रीराम के एक रक्त के 910वें वंशज हैं और सुल्तानपुर में रहते हैं। 33 पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के मालिक हैं और डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष हैं।
मेरठ से भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ वह सिसौली पहुंचे और किसान भवन का भ्रमण किया। टिकैत परिवार से कई घंटे बातचीत की।
धमाकेदार ख़बरें
