शामली। नगर पालिका शामली समेत एलम, थानाभवन, जलालाबाद, झिंझाना और ऊन के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। सभी निकायों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

शामली नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल व 25 सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तीन बजे दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन में किया जाएगा। एडीएम संतोष कुमार सिंह नवनिर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाएंगे। चेयरमैन अरविंद संगल ने बताया कि उन्होंने प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक, सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल के अलावा पार्टी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया है।

जलालाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। झिंझाना में ब्रज फार्म हाऊस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एलम में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

थानाभवन। नगर पंचायत थानाभवन की नवनिर्वाचित चेयरमैन राव मुशयदा व नगर के 17 वार्डों के सभासद नगर में स्थित सिटी गार्डन में शनिवार को 11 बजे शपथ लेंगे। एसडीएम कैराना निकिता शर्मा नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। चेयरमैन राव मुशयदा के पति हाजी राव जमशेद ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, विधायकों के अलावा नगर के सभी पूर्व चेयरमैन व इस निकाय चुनाव के चेयरमैन पद के प्रत्याशियों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित गण्यमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया।

ऊन। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होगा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण डीएवी इंटर काॅलेज के मैदान में होगा। एडीएम विजय शंकर मिश्र बोर्ड को शपथ दिलाएंगे। नगरवासियों को नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण का जितनी उत्सुकता के साथ इंतजार था। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी अपने 12 सभासदों के साथ नगर विकास का संकल्प लेकर अपने कार्यकाल का आगाज करेंगे।