
मुजफ्फरनगर, जानसठ। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम व एसएसपी ने की। इस दौरान फरियादियों से 34 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
शनिवार को तहसील सभा कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने की। दोनों अधिकारियों द्वारा क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। इस दौरान डोल, चकरोड, अवैध कब्जे, पुलिस विभाग व अन्य विभागों से संबंधित 34 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।
दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर हो जाना चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्य में शिथिलता बरतने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ शीघ्र ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से सीडीओ संदीप भागीया, एसडीएम सुबोध कुमार, सीओ शकील अहमद, तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार विपिन कुमार बीडीओ अक्सीर खान, विद्युत विभाग से एसडीओ रवि कुमार, जेई कपिल देव, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। तहसील सदर के सभागार में समाधान दिवस पर एडीएम वित्त एवं एसडीएम सदर ने जन समस्याओं को सुना। भूमि विवाद और राशन कार्ड की समस्या सबसे अधिक रही। 42 में से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सदर में एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। समस्याओं में मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें आई। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की जांच कर निस्तारण समय सीमा में किया जाए। समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा, सीओ सदर, सीओ मंडी आदि मौजूद रहे।
खतौली। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायतें आईं। जिनमें से एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। संपूर्ण समाधान दिवस में श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर अंडरपास बनाने की मांग, किसानों को सिंचाई के लिए रजवाहे का पानी आखिर खेत तक पहुंचाने, जानसठ तिराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने, नगरपालिका का अनुमति के बिना गैस पाइपलाइन डालने सहित खेत की डोल, अवैध निर्माण, मारपीट, बिजली संबंधित शिकायतें आई। एसडीएम अपूर्वा यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ डाॅ. रवि शंकर, चिकित्सा प्रभारी डाॅ. एके सिंह, तहसीलदार प्रवीन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बुढ़ाना। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को सभी विभागों की 26 शिकायतें आई। तहसीलदार सतीश चन्द बघेल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पारदर्शिता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण करें। निस्तारण के दौरान शिकायत कर्ता से भी संपर्क करना जरूरी है। समय पर शिकायत का निस्तारण न होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – एस पी मलिक
धमाकेदार ख़बरें
