
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। गन्ने के बकाया भुगतान सहित विभिन्न 10 मांग को लेकर भाकियू के ट्रैक्टर मार्च में अपने-अपने ट्रैक्टराें के साथ किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा।
भाकियू के ट्रैक्टर मार्च के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब नौ बजे भैसाना चीनी मिल के धरनास्थल पर अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ किसान एकत्र होने लगे। सुबह करीब 11 बजे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत कस्बे के खतौली तिराहे पर पहुंचे। टिकैत वहीं से ट्रैक्टर पर सवार हुए। उनके ट्रैक्टर पर सवार होते ही किसानों ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा की तथा ट्रैक्टर मार्च आरंभ हुआ।
कांधला रोड पर बिजली घर के पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने भाकियू प्रवक्ता का जोरदार स्वागत किया। मार्च खतौली तिराहे से चलकर, चौधरी चरण सिंह तिराहा, दयानंदर चौक, पैठ बाजार, पारसी बस अड्रा, पुराना बस अड्डा से होता हुआ वापस चीनी मिल परिसर में पहुंचा। तहसील अध्यक्ष राजेश संगल, विकास गर्ग, अनुराग संगल, मुकेश सैनी व अमरीश बंसल मौजूद रहे।
ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव किया था। पुलिस ट्रेफिक व्यवस्था के बदलाव को लागू करने में असफल रही। घंटों यात्री जाम में फंसे रहे। हालांकि रोड मार्च वन वे था। दूसरी तरफ का रास्ता वाहनों के लिए खुला था। भीड़ के कारण एक साइड में दोनों तरफ के वाहन नहीं चल सके। जाम में फंसे रहे। पुलिस प्रशासन ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू करने में बेबस दिखाई दिया।
ट्रैक्टर मार्च के दौरान स्कूलों की छुट्टी का समय हो गया। स्कूलों की छुट्टी होते ही कस्बा व देहात की स्कूल बस अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर सड़क पर आ गई। वन-वे ट्रैफिक के जाम में स्कूल बस व विभिन्न वाहनों से जाने वाले विद्यार्थी फंसे रहे। भीषण गर्मी में जाम में फंसे विद्यार्थी परेशान रहे।
भाकियू के ट्रैक्टर मार्च में अपने-अपने ट्रैक्टर पर किसान तिरंगा, भाकियू का झंडा व गन्ने लिए हुए दिखाई दिए। किसानों ने अपने गन्ने के बकाया भुगतान के लिए जमकर नारेबाजी की। हाथों में गन्ना व भाकियू का झंडा लेकर सड़क के बीच प्रदर्शन किया।
धमाकेदार ख़बरें
