मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने अब सर्दी से बचाव के लिए बेसहारा, गरीब और निराश्रित लोगों की मदद के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। एक बालक के सर्दी में सड़क पर डोगी के साथ सोने की खबर के बाद जिला पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड पर है। ऐसे में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अब जनपद में रात्रि में सर्दी से बचाव के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय की है। इसके लिए उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों को रात्रि में भ्रमण करने के निर्देश दिये हैं।
डीएम ने अपने आदेशों में कहा कि रात्रि के दौरान सड़कों, दुकानों, पार्किंग, शोरूम एवं इनके आसपास के स्थलों पर असहाय, बेसहारा, वृद, बालक व बालिका इत्यादि को खुले स्थान पर निवास करते हुए पाये जाने पर उन्हें तत्काल ही उन्हें किसी आश्रय स्थल में आश्रय उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इनके साथ रात्रि में खुले में रहने और सोने के कारण अत्याधिक ठण्ड होने के कारण इनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। डीएम ने इन अफसरों को यह भी निर्देश दिये हैं कि यदि 18 वर्ष आयु से कम कोई बालक या बालिका ऐसे खुले स्थानों पर रात्रि में सर्दी में सोते हुए या निवास करते हुए मिलते हैं तो उन्हें जनपद मतें कार्यरत बाल कल्याण समिति के माध्यम से पुर्नवासित कराया जाये।
कांशीराम कालौनियों की बदहाली पर मुजफ्फरनग डीएम सख्त
मुजफ्फरनगर। शहर से सटे क्षेत्रों में विकसित कांशीराम आवासीय कालौनियों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जल, सफाई और निकासी की व्यवस्था को लेकर बनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आज जिला प्रशासन एक्शन मोड पर नजर आया। मंत्री कपिल देव के दौरे के बाद अब जिलाधिकारी ने इन कालौनियों में सामने आयी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि यदि जनसुविधाओं के लिए सफाई और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही बरती गयी तो अफसरों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।
शुक्रवार सवेरे राज्य सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के सरकूलर रोड पर शाकुन्तलम आवास विकास परिसर में स्थित कांशीराम कालौनी तथा शामली रोड पर ग्राम खांजापुर में स्थित कांशीराम आवास कालौनी का निरीक्षण करते हुए वहां लोगों से समस्याओं को लेकर बातचीत की थी। यहां पर जलापूर्ति, साफ सफाई के साथ ही जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा पाये जाने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष ही नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिये थे।
रॉबिनहुड बनी सेल्वा कुमारी जे.
मुजफ्फरनगर। कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते गरीबों के लिए जिलाधिकारी फिर बीती रात रॉबिनहुड बनकर निकली। उन्होंने खुले आसमान और शेल्टर हाउसों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के आदेश दिए। कडाके की ठंड से गरीब अमीर सभी परेशान है। ठंड से बचने के अपने अपने उपाय कर रहे हैं कुछ लोग बेसहारा भी है जिन्हें ठंड से बचाने का जिम्मा जिला प्रशासन के पास है। बेसहारा लोगों के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद में नगर और देहात क्षेत्रों में शेल्टर हाउस बनवाये हुए हैं वहीं जगह-जगह चैराहों पर आग तापने के लिए अलाव भी जलाये जा रहे हैं, ताकि बेसहारा गरीब लोग ठंड से बच सकें। इसी कड़ी में देर रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे दल बल के साथ शेल्टर हाउसों का निरीक्षण करने के लिए निकली और रेलवे स्टेशन, माल गोदाम, महावीर चैक पुल के नीचे रुड़की रोड आदि शेल्टर हाउसां का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था जांची परखी।
उन्होंने शेल्टर हाउस में मोजूद लोगां से बातचीत कर उनका दुख दर्द साझा किया। उनके साथ मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इन लोगों के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी तरह कि इन लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कोई भी बेसहारा गरीब लोग खुली छत के नीचे ना सोने पाए सभी के लिए शेल्टर हाउस की व्यवस्था की गई है अगर कहीं कोई किस तरह की सूचना मिलती है तो तुरंत लोगों उनके लिए खाने पीने और ठंड से बचने की व्यवस्था की जाए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बेसहारा लोगां को कम्बल भी बांटे।