शामली। शामली में शनिवार को पंचायत चुनाव की रंजिश में गन्ना समिति से संबंधित बैठक को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार को गांव में बैठक के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के कांधला थानाक्षेत्र के गांव खन्द्रावली में प्रधान पद के चुनाव की तैयारी कर रहे कर्मवीर सिंह एवं उनके पक्ष के ही राहुल के बीच पंचायत चुनाव को लेकर पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है। शनिवार को गन्ना समीति की बैठके के दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के विवाद के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई।
फायरिंग में कर्मवीर सिंह व राहुल को गोली लगी है। राहुल की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे घायल कर्मवीर को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मेरठ अस्पताल ले जाते समय उपचार के दौरान कर्मवीर की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एसपी सुकीर्ति माधव, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार समेत कई थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।
बताया गया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।