
मुजफ्फरनगर। शनिवार की सुबह मौसम खराब होने पर चली तेज हवा से पावर कारपोरेशन को करीब आठ से दस लाख का नुकसान हुआ है। शहरी और देहात क्षेत्र में करीब 75 से अधिक स्थानों पर बिजली के तार टूटे हैं और हाईटेंशन लाइनों पर पेड और डालियां गिरी है। हाइटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन होने के कारण पूरे जनपद की बत्ती गुल रही है। इस दौरान करीब 50 से अधिक बिजलीघरों से सप्लाई बंद रही है। दोपहर बाद शहर और आधे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई शुरू हो पायी है।
शनिवार की सुबह करीब पांच बजे अचानक मौसम खराब हो गया। आकाश में काले बादल छा गए और हवा चलने लगी। करीब सुबह छह बजे के बाद रिमझिम बारिश के बीच हवा तेज हो गई। तेज हवा के कारण नरा, भोपा रोड, बधाईकला और जौली रोड से आ रही हाइटेंशन लाइनों के ऊपर पेड़ और पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई। वहीं विभिन्न स्थानों पर बिजली के तार टूट गए। वहीं कई ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। इस दौरान करीब 50 से अधिक बिजलीघर बंद हो गए। उधर पूरे शहर और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मौसम सहीं होने के बाद पावर कारपोरेशन की टीम ने बिजली आपूर्ति में सुधार करने के लिए कार्य शुरू किया। हाइटेंशन लाइनों पर गिरे पेड और उनकी डालियों को हटाया गया। ब्रेकडाउन और फाल्ट आदि को सहीं किया गया। दोपहर बाद शहरी क्षेत्र के मिमलाना रोड, शामली रोड, रुड़की रोड, न्यू रुड़की रोड, जिला अस्पताल, टाउन हाल रोड, गांधी कालोनी, पचेंडा रोड, जानसठ रोड, शेरनगर, भोपा रोड, मंडी समिति, महावीर चौक, टीपी नगर, सुजडू, नुमाईश कैम्प आदि बिजलीघरों से सप्लाई चालू हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति दोपहर बाद तक भी प्रभावित बनी रही। दोपहर तक आधे देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार हो पाया।
“शनिवार को चली तेज हवा के कारण काफी स्थानों पर तार टूटे हैं। हाइटेंशन लाइनों पर पेड व उनकी डालियां टूटकर गिरी है। जिस कारण लाइनों में ब्रेकडाउन हो गया। शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति लगभग दुरुस्त हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए कार्य चल रहा है। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पावर कारपोरेशन को करीब आठ से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।”
धमाकेदार ख़बरें
