मुजफ्फरनगर।  पावर कारपोरेशन द्वारा शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी और बड़े बकायेदारों से वसूली करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान में टीम ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में करीब 26 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। वहीं, शामली रोड पर कुछ दुकानों में भी बिजली चोरी पकड़ी है। उधर, 10 हजार से ऊपर वाले बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। टीम ने करीब 40 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं।

शहर के एक्सईएन तृतीय और टाउन हाल एक्सईएन द्वारा शहरी क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके लिए विभाग की कई टीमों ने विभिन्न मोहल्लों में पहुंच कर कार्रवाई की है। विभागीय टीम ने शहर के मोहल्ला किदवईनगर, खालापार, कृष्णापुरी, शामली रोड, प्रेमपुरी, नई मंडी, सुजडू, लद्दावाला, कच्ची सड़क, गांधी नगर आदि स्थानों पर चेकिंग करते हुए करीब 26 से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। विभागीय टीम के द्वारा उक्तम लोगों ने समन शुल्क वसूला गया है। वहीं जुर्माना निर्धारित किया जा रहा है। वहीं 10 हजार से ऊपर वाले बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की गई है। टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे है। एक्सईएन अनूप कुमार ने बताया कि बकायेदारों पर शिकजा कसा जा रहा है। करीब 40 बाकयेदारों की बिजली काटी गई है। कुछ उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली भी की गई है। कुछ घरों में बिजली चोरी भी पकड़ी गई है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।