
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में दो बच्चों के बाप को एक शादीशुदा लड़की के साथ इश्क लड़ाना महंगा पड़ा। प्रेमिका के भाई को जैसे ही इसकी भनक लगी कि प्रेमी के खिलाफ खौफनाक साजिश रच दी। भाई ने उसे बंधक बनाकर इतना पीटा कि उसे सीधे अस्पताल पहुंचाना पड़ा। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। प्रेमी युवक अस्पताल में जख्मी हालत में भर्ती है जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कैलाशपुर गांव के रहने वाले कैलाश पासवान के 27 वर्षीय बेटे विकेश कुमार को गांव की एक लड़की से प्रेम हो गया। विकेश पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भूल गया। लड़की भी शादीशुदा है। प्रेमिका के भाई को इसकी जानकारी मिल गई। युवक को कहीं से लड़की का मोबाइल नंबर मिल गया फिर दोनों के बीच बातें होने लगी। कुछ दिनों बाद इसकी भनक प्रेमिका के भाई को लग गई। वह दोनों के प्रेम प्रसंग को बर्दाश्त नहीं कर पाया क्योंकि विकेश उसका ही दोस्त था।
विकेश की हरकत पर लड़की का भाई काफी गुस्से में आ गया। लेकिन बदला लेने के लिए खतरनाक साजिश रची। एक दिन वह खुद उसे बुलाकर अपने घर में ले गया और पिता की मदद से कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। चार दिनों तक बंद कमरे में उसकी पिटाई होती रही। इधर विकेश के मां-बाप उसकी खोज रहे थे लेकिन कोई ठिकाना नहीं मिलने से परेशान थे।
जैसे तैसे यह सूचना विकेश के पिता लाखेंद्र पासवान को मिल गई। उसने पुलिस को खबर दिया। सिंघौल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अर्ध बोहोशी की हालत में विकेश को प्रेमिका के घर से बरामद किया गया। वहां से सीधे उसे बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। इधर आरोपी भाई फरार है। सिंघौल थाना अध्यक्ष ने कहा है कि मामले में छानबीन की जा रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
