
शामली। चौसाना के भड़ी में एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पीएम के बाद मुकदमा दर्ज होगा।
चौसाना के गांव अजीजपुर निवासी आरिफा व शहरीना पुत्री नसीम की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व भड़ी गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों शादाब व महजाब के साथ हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से गृह कलह चल रही थी। आरिफा को दो बच्चे भी हैं। सोमवार को आरिफा अपने कमरे में पड़ी मिलीं और मुंह से झाग आ रहे थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आरिफा को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मृतका के पिता नसीम अन्य परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते हुए पीएम कराया। वहीं, शव को गांव में लाकर पंचनामा भरा गया। सूचना मिलते ही सीओ कैराना थाना प्रभारी सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से जानकारी ली।
चौकी प्रभारी राहुल कादयान ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम होने तक तहरीर नहीं देने को कहा है।
धमाकेदार ख़बरें
