सहारनपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने एक माह पूर्व सहारनपुर आकर युवती से एक होटल में दुष्कर्म किया था।
मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बलविंद्र सिंह उर्फ सेठू वर्मा पुत्र रोमेश चंद्र निवासी मोहल्ला पल्ली मोड नगरी रोड थाना कठुआ, जम्मू की दोस्ती मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती से फेसबुक पर हुई थी। एक माह पूर्व आरोपित युवती से मिलने के लिए सहारनपुर आया था। आरोप है कि आरोपित उससे मंडी क्षेत्र के ही एक होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती ने मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि तीन दिन पहले जम्मू में पुलिस की एक टीम को भेजा था। आरोपित को कठुआ थानाक्षेत्र से ही कठुआ पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। अदालत में पेश करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया।