बागपत। जिले में गौतस्करों के साथ पुलिस की जबरदस्त मुठभेड हुई, जिसमें मुजफ्फरनगर के एक बदमाश सहित दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाश 15-15 हजार के ईनामी बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बड़ौत बावली के पास 12 नवंबर की देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को रोकना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागे।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई तो दोनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। बताया कि पकड़ा गया आरोपी काला उर्फ शाकिर पुत्र फरमान निवासी गौरीपुर निवाड़ा, कोतवाली बागपत व दूसरे का नाम मेहताब पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नगला भनवाड़ा, थाना रतनपुरी, जनपद मुजफ्फरनगर शामिल है। दोनों जानलेवा हमला करने और गो हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे थे।
बताया गया कि पुलिस ने दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों के खिलाफ चार-चार मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचे, तीन कारतूस और दिल्ली से चोरी हुई हीरो होंडा बाइक बरामद हुई है। घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।