
बागपत। रमाला के किशनपुर बराल में दो युवकों के बीच हुई फायरिंग में गोली लगने से एक महिला घायल हो गई। जिसका परिजनों ने बड़ौत सीएचसी में उपचार कराया, जहां से महिला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में घायल महिला के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
किशनपुर बराल गांव में रहने वाले दो युवकों में सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें दोनों युवकों ने एक-दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी। जिसके थोड़ी देर बाद दोनों फिर आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी। तभी दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। जिनका शोर सुनकर पड़ोसी महिला मंजू अपने घर की खिड़की से देखने लगी। बताया कि तभी मंजू को गर्दन से नीचे गोली लग गई। महिला को गोली लगते ही दोनों युवक भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला का सीएचसी बड़ौत में उपचार कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने दिल्ली के अस्पताल में घायल महिला का उपचार कराया। उधर, थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि घायल महिला के बेटे अंकुर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
धमाकेदार ख़बरें
