मुज़फ्फरनगर: बरेली, औरेया समेत कई जगहों पर गूगल मैप से जान चली गई. एक ऐसी ही घटना सहारनपुर से आई है. जहां एक कार सवार गूगल मैप के सहारे जा रहा था. लेकिन कार खेतों में जा फंसी.
जब कार सवार ने रात में रास्ता पूछने के लिए कुछ युवकों से मदद मांगी, तो उन्होंने कार ही लूट ली. यह घटना देवबंद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी फिरोज 5 फरवरी की रात अपने दोस्त नौशाद के साथ वैगनआर कार से शामली जा रहा था. उसे रोहाना टोल पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था. जब वह रात करीब 9 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचा तो उसने लियाकत से फोन पर रास्ता पूछा. लियाकत ने उसे शामली करनाल चौक से सहारनपुर रोड पर चलने को कहा और गूगल मैप्स पर लोकेशन भेज दी.
फिरोज ने गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन किया, लेकिन ऐप ने उसे खेतों के बीच से गुजरने वाला रास्ता दिखा दिया. रास्ता सुनसान और अंधेरा था, जिससे फिरोज रास्ता भटक गया. रात 2 बजे उसने लियाकत को फिर से फोन किया, जिसने उसे हाईवे की तरफ लौटने को कहा.
जब फिरोज ने कार को बैक करने की कोशिश की, तो गाड़ी गेहूं के खेत में फंस गई. कार निकालने की कोशिश के दौरान दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे. फिरोज ने उनसे मदद मांगी. थोड़ी देर बाद तीन और लोग वहां आ गए. वे कार निकालने में मदद करने लगे, लेकिन तभी एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और कार लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही फिरोज ने पर पुलिस को जानकारी दी और देवबंद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.