मुज़फ्फरनगर : बुढ़ाना में ऊर्जा विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 35 कनेक्शन काट दिए और करीब 4 लाख रुपये की वसूली की।
विभाग के जेई मनोज बालियान ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत 25 उपभोक्ताओं से 4 लाख रुपये की रिकवरी की गई। इसके अलावा कई उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिल जमा करने की चेतावनी भी दी गई।
टीम ने उन उपभोक्ताओं पर विशेष कार्रवाई की, जिनका बकाया बिजली बिल 10,000 रुपये से अधिक था। अभियान के दौरान जेई मनोज बालियान के साथ दीपक, शिवम, कपिल और डेविड समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।