मुजफ्फरनगर। 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े जाने वाले दरोगा रविंद्र सिंह यादव को मेरठ की भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट में पेश गया। कोर्ट ने दरोगा को जेल भेज दिया।

शाहपुर निवासी महिला मुशर्रत का आरोप था कि शाहपुर थाने की कस्बा चौकी प्रभारी आरोपी दरोगा ने उसके पति व बेटे के वारंट बताकर 30 हजार रुपये मांगे थे। महिला ने परेशान होकर सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। टीम ने शुक्रवार दोपहर में महिला को रुपये लेकर दरोगा के पास रुपये देने के लिए भेजा था। महिला ने जैसे ही रुपये दरोगा को दिए तभी टीम ने दरोगा को पकड़ लिया था। दरोगा के खिलाफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। टीम प्रभारी ने बताया कि आरोपी दरोगा को मेरठ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया।