
मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर डीएम अरविंद मल्लप्पा
बंगारी ने जिले में चार समिति बनाई है। इस समिति में अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किए गए हैं। जो अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजेगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्र निर्धारण की नीति जारी कर दी गई है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व पारदर्शिता से कराए जाने के लिए जिले में तैयारी भी शुरु कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव के निर्देश पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिले की चारों तहसील पर एक-एक समिति तैयार की। इस समिति को जनपद में बने माध्यमिक शिक्षा परिषद के 285 विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए भौतिक सत्यापन करना है। तहसील सदर, बुढ़ाना, खतौली और जानसठ में समिति के अध्यक्ष और सदस्य विद्यालयों में जाकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि डीएम की ओर से बनाई गई समिति का अध्यक्ष तहसीलों के एसडीएम को बनाया गया है। सदर तहसील में एसडीएम के साथ छह, खतौली, जानसठ और बुढाना में चार-चार सदस्य समिति में शामिल किए गए है। इसमें राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। यह समिति विद्यालय में सीसीटीवी, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, चार दीवारी, फर्नीचर, प्रश्नपत्र और कॉपी रखने के लिए अलमारी आदि व्यवस्थाओं को देखेगी।
धमाकेदार ख़बरें
