
मुजफ्फरनगर। जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय और एसडी डिग्री काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का शनिवार को किया जाएगा। काॅलेज में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कंपनियां लगभग 3000 विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार और परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, वेलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेंटेटिव और मैनेजर पदों के लिए चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी सेवा योजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा इसमें शामिल हो सकते हैं। सेवा योजन पोर्टल पर ऑनलाइन कंपनी में आवेदन करना अनिवार्य है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, फोटो आईडी एवं बॉयोडाटा लेकर शामिल हों।
धमाकेदार ख़बरें
