सहारनपुर| सहारनपुर में साहिल हत्याकांड का थाना कुतुबशेर पुलिस ने खुलासा कर दिया। साहिल के दोस्त ने कहासुनी होने पर ईंटों से प्रहार कर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साहिल व आरोपी का मोबाइल फोन एवं खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आली की चुंगी निवासी साहिल (20) पुत्र नसीर अहमद हौजरी के कारखाने में काम करता था। बुधवार की सुबह वह कारखाने में काम करने गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा।

परिजनों ने रात आठ बजे उसे फोन मिलाया तो साहिल ने कहा कि थोड़ी देर में घर आ जाएगा। इसके बाद साहिल का फोन बंद हो गया। देर रात तक भी वह घर नहीं लौटा। पुलिस और परिजनों ने साहिल की तलाश की, लेकिन तब उसका कुछ पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार की सुबह साहिल का शव मजीद कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला था।

साहिल के शरीर पर ईंटों से प्रहार किया हुआ था और कई जगह से खून निकल रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आमिर पुत्र राशिद निवासी दून पैलेस के पास मोहल्ला मोहबीबगढ़ कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया। आरोपी साहिल का दोस्त था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने दिन में साहिल से फोन पर बात की थी। दोनों ने शाम को मिलने का प्लान बना था। साहिल उस दिन हौजरी के कारखाने से जल्दी छुट्टी करके आ गया था। शाम को मिलने के बाद वह दोनों कोलागढ़ की तरफ गए और फिर सिगरेट में नशीला पदार्थ भरकर पिया। इसके बाद वापिस लौट आए।

रात में तेज बारिश आने पर वह मजीद कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में चले गए, जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। साहिल ने आमित पर ईंट हमला कर दिया। इसके बाद आमिर ने साहिल का गला घोंट दिया और फिर ईंटों से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी साहिल का फोन लेकर वहां से फरार हो गया और अपने घर पर आ गया।

एसपी सिटी का कहना है कि आमिर को आसिफ नामक युवक से 1700 रुपये लेने थे। आसिफ साहिल का दोस्त था। इसलिए आमिर ने साहिल से कहा कि आसिफ से उसके पैसे दिला दे। तब, साहिल ने कहा कि आसिफ के पास अभी पैसे नहीं हैं, जब होंगे वह दे देगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

आमित ने करीब 11 बजे साहिल की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया, जिस पर लगातार परिजनों के फोन आ रहे थे। आरोपी ने परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए साहिल की आवाज में कहा कि उसे नशीला पदार्थ किया गया है। मुझे राणा और सत्तार ने ढोलीखाल में रखा हुआ है। यह दोनों मुझे मार देंगे। आप आकर मुझे बचा लो। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल की सिम निकालकर तोड़ दी और मोबाइल फोन अपने घर के पास फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से साहिल और आरोपी का मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त ईंटे भी बरामद की हैं।