मुजफ्फरनगर। एक नाबालिग बालिका के साथ उसकी सहपाठी के पिता ने दुष्कर्म किया। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।

शहर कोतवाली क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाले परिवार की बेटी के साथ यह घटना हुई है। परिवार की 12 वर्षीय बेटी मोहल्ले में ही एक मदरसे में दीनी तालीम के लिए जाती है। मोहल्ले में ही कुछ दूरी पर रहने वाले सलीम की बेटी भी दीनी तालीम के लिए जाती है। दोनों अच्छी सहेली हैं। पीड़िता का पिता परिवार का पालन पोषण करने के लिए पंजाब में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। घटना दस दिन पहले की है। पीड़ित बालिका किसी काम से अपनी सहपाठी के घर गई थी। वह तो उस समय घर पर नहीं थी वहां सहपाठी का 40 वर्षीय पिता घर पर अकेला था।

आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका ने घर जाकर अपने परिजनों को बताया। रविवार को पीड़िता का पिता पंजाब से घर आया। सोमवार को मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।