सहारनपुर। अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित दो शातिर आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। जीआरपी ने दो जुलाई को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने अब इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। इस समय जेल में हैं। ये दोनों बिजनौर-शामली के रहने वाले हैं।
जीआरपी ने गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मालगोदाम रोड की तरफ दीवार के पास बनी बैंच से उक्त आरोपियों को दबोचा था। इस गिरोह का गैंग लीडर दानिश उर्फ दिलशाद पहले भी कई बार जेल जा चुका है। गिरोह के सदस्यों का अपराध बिजनौर से लेकर सहारनपुर तक है। यह ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सवार होते हैं और उसके बाद यात्रियों का सामान चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए थे।
जीआरपी ने जिन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है, उनमें गैंग लीडर दानिश उर्फ दिलशाद पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला लकडाउन जिला बिजनौर और अंकित पुत्र अमरीश कुमार निवासी टपरी यमुनानगर हैं। अंकित का मूल पता गंदेवड़ा औरंगाबाद जिला शामली है। जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह का लीडर दानिश बेहद शातिर है। पूछताछ में पता लगा कि दानिश अपना नाम बदलकर रहता है।