कैराना (शामली)। देर रात नेशनल हाईवे 709 एडी के फ्लाईओवर के ऊपर पिकअप व कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें सैंट्रो गाड़ी चालक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हरियाणा के सोनीपत के गांव कटवाल निवासी मोहित (23) गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त मोहित (20) के साथ कार से हरिद्वार जा रहा था। मंगलवार की रात करीब एक बजे पानीपत बाईपास स्थित नेशनल हाईवे 709 एडी के फ्लाईओवर के ऊपर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियां भिड़ंत होने के बाद हाईवे के बीच डिवाइडर पर पलट गईं।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मोहित (23) को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त मोहित को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। वहीं पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें भरे आम भी सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद पिकअप गाड़ी चालक का कोई पता नहीं चल सका।
कैराना। मवी हैदरपुर के पास नेशनल हाईवे 709 एडी के फ्लाईओवर की सड़क उखड़ गई थी। पिछले दो-तीन दिन से हाईवे निर्माण कंपनी के इंजीनियरों द्वारा सड़क को उखाड़कर दूसरी नई सड़क बनाने का कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते हाईवे की एक साइड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं देर रात पानीपत से हरिद्वार जा रहे कार सवार दोनों दोस्त हाईवे की एक साइड बंद होने के कारण ही हाईवे की रांग साइड में आ गए। मवी हैदरपुर व पानीपत बाईपास स्थित फ्लाईओवरों के बीच में पंजीठ रामड़ा चौराहे पर कट बंद होने के कारण वे अपनी साइड में नहीं आ सके तथा गलत दिशा में ही चलते रहे। जिस कारण उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।