शामली। माता, पिता की मृत्यु के बाद युवती को प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर उसके छह भाइयों और चार भाभियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
पुराना बाजार निकट जामा मस्जिद निवासी हिना नाज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी और वह अविवाहित है। उसके पिता की पांच दुकानें और एक मकान है। उसके भाई उसे प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देना चाहते, जिसके चलते उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है। बुधवार को दोपहर उसके भाई और भाभियों ने उसके साथ मारपीट की और एक कमरे में बंद दिया। शाम को उसके दूसरे भाई से उसे निकाला। इससे से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में युवती के भाई अकबर, वसील, अफसर, मुनव्वर, शावेज, अमजद, भाभी नरगिस, नजमा, मैंफरीन और बबली निवासी पुराना बाजार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।