मुज़फ्फरनगर : जिले के बुढ़ाना कस्बे में पुलिस ने दो बाल अपचारी समेत दुष्कर्म के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर आंनद देव मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को उसे बहला फुसलाकर ईख के खेत में ले जाया गया।
आरोप है कि तीन आरोपितों ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो भी बनाया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडि़ता को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने सोमवार को खतौली तिराहे से नामजद किये गए तीनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी मोहित पुत्र लोकिन्द्र निवासी गांव भैसाना का पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। दो आरोपित बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।