मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश संगल आज सुबह 11 बजे से लापता हैं। उनकी स्थिति के बारे में चिंता तब और बढ़ गई जब उनका मोबाइल हबीबपुर के जंगलों में पाया गया।
इस घटना के बाद फुगाना और बुढ़ाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द कोई सुराग मिल सके।