शामली। शामली में चौसाना क्षेत्र के गांव खेड़ी खुशनाम में खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान सोने-चांदी के मुगलकालीन सिक्के मिले हैं। इन सिक्कों पर अरबी, फारसी भाषा में लिखा हुआ है। गांव खेड़ी खुशनाम में किसान ओम सिंह के खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्के निकलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने मिट्टी में सिक्के खोजने शुरू कर दिए। वहीं जिसके हाथ जो लगा लेकर चला गया। इसके बाद लोगों ने खेत में दूसरी जगहों पर भी खुदाई की, लेकिन कुछ नहीं मिला। खेत मालिक ने बताया कि खेत से मिट्टी भरकर लेकर जा रही ट्रॉली में से कुछ सिक्के गिरे थे तो ग्रामीणों ने उठा लिए। खेत मालिक ने बताया कि वह खेत पर गया तो कुछ सिक्के पड़े मिले। इनमें कितने चांदी और कितने सोने के हैं। इसकी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि खेत के मालिक को खेत से सोना निकलने की जानकारी थी। इसलिए उसने रात में खुदाई कराई। उधर, सूचना मिलने पर झिंझाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने सिक्के निकलने से इंकार कर दिया।
शामली जिलेके खेडी खुशनाम गांव में खेत से मिटटी खुदाई के दौरान सोने व चांदी के सिक्के निकलने के बाद खेत में लोगो की भीड जमा हो गई। रात के वक्त अवैध रूप से खेत में कराए जा रहे मिट्टी खनन के दौरान खजाना निकलने की सूचना लोगो को दिन निकलने पर उस वक्त हुई जब सड़क पर मिट्टी के साथ कुछ लोगों ने सोने-चांदी के पुराने सिक्को को पड़ा पाया।
खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ओर लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। वहां पहुंचकर लोगों ने जहां फावड़े से जगह जगह मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मिट्टी को मानने भी लगे इस दौरान बताया जाता है कि उनके हाथ भी कुछ सिक्के लगे हैं जबकि चर्चा यह है कि रात में खुदाई के दौरान खेत मालिक और वहां काम कर रहे मजदूरों को काफी संख्या में सोने और चांदी के पुराने सिक्के मिले थे जिनका वजन दो से ढाई किलो तक बताया जा रहा है अब इनमें सोने के कितने सिक्के हैं और चांदी के कितने हैं इसका सही आकलन नहीं हो सका है बताया जाता है कि खेत से निकले यह सोने और चांदी के सिक्के मुगलकालीन है जो किसी समय में यहां दबाए गए होंगे उधर दूसरी ओर गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ की इस दौरान खेत मालिक मजदूरों और लोगों ने पूरी तरह से खजाना मिलने की बात से मु करते हुए अपने पास कोई सिक्का होने से भी साफ इनकार कर दिया घंटो तक पुलिस वहां मौजूद रहे और उसने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई। बताया जाता है कि पुलिस के जाने के बाद लोग फिर से मिट्टी की खुदाई और छनाई में जुट गए थे।
मुजफ्फरनगर में चार युवकों के साथ गंगनहर में गिरी तेज तेज रफ्तार कार, मचा कोहराम https://t.co/n3ihKhP84Z
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 16, 2020