मुजफ्फरनगर। त्योहारी सीजन में भी कोरोना का प्रकोप जिले में बना रहा। सोमवार को भैयादूज वाले दिन जिले में कोरोना के कुल 18 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना के कुल 6334 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 5946 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
सोमवार को जिले में कुल 795 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 784 सैंपल निगेटिव और 11 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाएं गए। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल पांच नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जबकि दो पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से प्राप्त हुई। इस तरह से कोरोना संक्रमण के कुल 18 केस सोमवार को सामने आने पर उन्हें होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। सीएमओ ने बताया कि सोमवार को कुल 30 मरीजों को कोरोना संक्रमण पर विजय पाने पर डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर कुल 5946 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 305 रह गई है। जबकि अब तक कोरोना से 83 मौत जिले में रिकार्ड की गई है। जो 18 नए संक्रमित मिले हैं उनमें दस शहर के विभिन्न दस मौहल्लों में एक-एक पॉजिटिव मिलने से सामने आए हैं। इसके अलावा शहर से लगते मुजफ्फरनगर ग्रामीण के क्षेत्र गांधीनगर में दो और बजाज शोरूम में एक कोरोना संक्रमित मिला है। जानसठ इलाके के भलेडी, बाखरनगर और तालडा गांव में भी एक एक करोनो संक्रमित मिला है। मोरना के भोकरहेडी में और बुढाना में भी एक-एक करोना संक्रमित मिला है।