मुजफ्फरनगर। खतौली के दैनिक यात्रियों की मांग को रेलवे ने स्वीकार कर लिया है। हरिद्वार एक्सप्रेस मंगलवार से खतौली में रुकेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने रेल मंत्री से बातचीत की थी, जिसके बाद इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है।

खतौली विधानसभा का उपचुनाव शुरू होते ही दैनिक यात्रियों ने ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की थी। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर चुनाव से बहिष्कार का दावा भी किया था। इसके बाद यात्रियों ने डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी थी। बालियान ने बताया कि रेलवे ने सोमवार को यह मांग स्वीकार कर ली है। मंगलवार से यह ट्रेन खतौली में रुकेगी। इससे पहले ट्रेन का स्टॉपेज सकौती और मंसूरपुर में था। दैनिक यात्रियों को खतौली में स्टॉपेज से लाभ मिलेगा और सफर आसान हो जाएगा।

मांग पूरी हो जाने के बाद दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन सुबह पौने छह बजे चलती है। ट्रेन के खतौली पहुंचने का समय करीब 7:54 बजे है, जबकि यह ट्रेन मुजफ्फरनगर सुबह 8:13 बजे पर पहुंचती है।