मुजफ्फरनगर : जनपद में  सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2017 में दबाए गए कमल के बटन का कमाल है कि अब उत्तर प्रदेश में न गुंडा है न गुंडई है।

मुजफ्फरनगर में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के विकास और भारत की संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूरी है। 2017 में दबाए गए कमल के बटन का कमाल है कि प्रदेश में न गुंडा है न गुंडई है।

भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में खतौली के एक बैंक्वेट हॉल में सामाजिक वर्ग सम्मेलन में हरियाणा के सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर आप लोगों को बड़ा सम्मान दिया है। मोदी ने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है।

उन्होंने कहा कि देश में जब घमंडिया गठबंधन के लोगों की सरकार थी तो पाकिस्तान ने हमारे सैनिक हेमराज के टुकड़े करके भेजा था। मोदी सरकार में आप लोगों के सामने 24 घंटे में अभिनंदन वापस आया। सिलिंडर लेने के लिए पहले लाइन लगती थी, लेकिन मोदी ने लाइन खत्म कर दी है।
विज्ञापन

सड़क ऐसी बनाई की खतौली से दिल्ली डेढ़ घंटे में जा रहे हैं। 550 साल बाद भगवान राम का मंदिर बना है। मोदी का संकल्प 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। मंच संचालन जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने किया।
विज्ञापन

भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि 2014 में जब हम पहली बार सांसद बने तो बिजली आती नहीं थी, सड़के खस्ताहाल थी। अब बिजली गांव में 18 और शहर में 24 घंटे मिल रही है। सड़के सबके सामने हैं। सीएम योगी ने अपराधी भगा दिए हैं।

पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, राजू अहलावत, चेयरमैन अशोक सैनी, लोकसभा संयोजक नीरज शर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रमेश सैनी, यनेश तंवर, सपना कश्यप, मोनू सैनी मौजूद रहे।

सामाजिक सम्मेलन में गायिका चंचल बंजारा ने मोदी और योगी पर तैयार किए गीत सुनाए। डीजे बजवा दिए योगी ने गीत पसंद किया गया।