
मेरठ। मेरठ के खरखौदा में शुक्रवार सुबह 2 बाइक सवार युवकों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यहां लालपुर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचल डाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा के लालपुर निवासी 18 वर्षीय जोगिंदर शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर खरखौदा जा रहा था। यहां उसे दोस्त आलोक भी रास्ते में मिल गया। दोनों लालपुर के नजदीक एनएच-334 के किनारे बाइक खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे कि बुलंदशहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनन-फानन में दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों न शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हंगामा करते रहे। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही हैं।
धमाकेदार ख़बरें
