
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुजफ्फरनगर में अब एक्टिव केस 357 रह गए हैं।
मंसूरपुर मिल से 1, गजवाली पुलिया से 1, खालापार से 1, नयी मंडी से 3, गौशाला से 1, कृष्णापूरी से 1, अम्बा विहार से 1, पुलिस लाइन से 1, इंद्रा कॉलोनी से 1, लम्बा बाजार से 1, भोकरहेड़ी से 1, महालक्मी एन्क्लेव से 1, कुकड़ा से 1, कमल नगर से 1। जनपद में अब एक्टिव केस 357 रह गए हैं।
धमाकेदार ख़बरें
