बागपत।  बागपत में रटौल क्षेत्र के चमरावल गांव में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई। जिसे देखते ही चमरावल गांव के एक किसान को गहरा सदमा लग गया। परिजन किसान को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे, जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया।

चमरावल गांव के रहने वाले किसान जयप्रकाश (70) ने गांव में ही 10 बीघा अपनी और दस बीघा जमीन उगाही पर लेकर फसल उगा रखी थी। किसान जयप्रकाश के बेटे प्रमोद ने बताया कि जो जमीन ठेके पर ले रखी है, वह 10 हजार रुपये बीघा साल के हिसाब से ले रखी है। खेती करने के लिए पांच लाख रुपये किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेकर धान, ज्वार की फसल उगाई थी।

बताया कि हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने की जानकारी होने के बाद उसके पिता बुधवार देर शाम खेत में फसल देखने के लिए गए थे। हिंडन का जलस्तर बढ़ने पर उन्होंने फसल डूबी हुई देखी तो उसके पिता जयप्रकाश को सदमा लग गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

सूचना मिलने पर परिवार वाले खेत में पहुंचे और किसान को लेकर गाजियाबाद के रावली गांव में चिकित्सक के यहां पहुंचे। बताया कि चिकित्सक ने किसान जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया और हृदयघात होने से मौत होना बताया। उधर, ग्रामीणों ने मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।