
मुजफ्फरनगर। आज हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगड स्तिथ पीरखुशहाल के फार्म का दौरा किया।
संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए स्थानीय प्रशासन व योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जमीनी जिहाद के नाम पर ऐसे ही विधर्मियों द्वारा मस्जिद, मजार, ईदगाह की आड़ में प्रदेश में अनेको सरकारी व गैरसरकारी जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। उनका भी ध्वस्तीकरण जल्दी ही किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार, राजेश शर्मा,बंटी चौधरी, एड०वैभव यादव,राजकुमार सूजडू,अमित शर्मा, राकेश शर्मा उपस्थित रहे।
अभी-अभीः देश की बडी राजनीतिक हस्ती का निधन, पीएम मोदी ओर राहुल गांधी सहित शोक में डूबा पूरा देश https://t.co/wi2KkXuMDJ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 23, 2020
धमाकेदार ख़बरें
