गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा में दिल्ली पुलिस के मुख्य आरक्षी जय ओम शर्मा और यूपी पुलिस के सिपाही जगबीर राघव की सड़क दुर्घटना में देर रात मौत हो गई। दोनों सिपाही शालीमार गार्डन में रहने वाले बिल्डर निखिल की सुरक्षा में तैनात थे।
आईएसएफ रोड की तरफ से आते हुए देर रात में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रात में ही पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। फिलहाल दोनों सिपाहियों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि घटना में मौत का शिकार हुए पुलिस कर्मियों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस के मुख्य आरक्षी जय ओम शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम सबका जिला बागपत और उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्य आरक्षी जगवीर पुत्र घनश्याम निवासी गढ़ीरामबल थाना इरादत नगर जिला आगरा के रहने वाले हैं।