ग़ाज़ियाबाद। बरेली के रहने वाले अफसर अली नोएडा में वाहन चालक हैं। उनका कहना है कि बरेली में घर जाने के लिए टिकट कराया था। टिकट की साॅफ्ट कॉपी फोन में थी। 19 जनवरी की रात गांव जाने के लिए वैशाली सेक्टर-6 से अकेले जैसे ही सीएनजी पंप के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार लुटेरों ने हाथ पर झपट्टा मारकर फोन लूट लिया। वह फोन कुछ दिनों पहले खरीदा था। उन्होंने पीछा किया लेकिन लुटेरे मेन लिंक रोड की तरफ तेजी से भाग गए।
घटनास्थल पर चीता बाइक लेकर पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने चालक से पूरी घटना का पता किया फिर लिखित शिकायत इंदिरापुरम कोतवाली में देने के लिए बोलकर चले गए। 20 जनवरी की दोपहर इंदिरापुरम कोतवाली लूट की शिकायत देने पहुंचे तो वहां दरोगा ने कहा कि फोन लूट की नहीं, गुम होने की शिकायत लिखो। जब बदमाश पकड़े जाएंगे तो तुम्हारा फोन मिल जाएगा। फिलहाल उनकी शिकायत पर अभी लूट या छीनने का मुकदमा नहीं हुआ है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित से बात कर वास्तविक घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।