मेरठ। गांव अक्खेपुर में जिला पंचायत सदस्य के रिश्तेदार शिवम उर्फ भूरा (26) का कार सवार युवकों ने गोली मारकर अपहरण कर लिया। हत्या करने के बाद शव कांवड़ मार्ग पर गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। शिवम हापुड़ के पिलखुवा के गांव बड़ौदा का रहने वाला था। करीब छह माह से वह अक्खेपुर गांव में अपनी बहन के यहां रहकर खाद-बीज की दुकान चला रहा था। घटना की वजह बड़ौदा गांव की रंजिश बताई जा रही है।
शिवम भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के तहेरे भाई विनीत का साला था। बृहस्पतिवार शाम वह अक्खेपुर गांव के पास स्थित दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी एक आल्टो कार में आए युवकों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद उसे कार में डालकर अपने साथ ले गए। पास ही स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस को मौके पर युवक की बाइक व खून पड़ा मिला। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शिवम का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और आरोपियों का पीछा करने में जुट गई। घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर मोबाइल पड़ा मिला। गंगनहर पटरी पर सलावा गांव के पास शिवम का शव पड़ा मिला।
परिजनों के मुताबिक शिवम बड़ौदा गांव में जानलेवा हमले के मामले में जेल गया था। जमानत मिलने के बाद वह बहन के घर आकर रहने लगा था। यहां उसने खाद-बीज की दुकान खोल ली थी। माना जा रहा है कि इसी रंजिश में शिवम की हत्या की गई। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।