रामराज। थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में एक किसान द्वारा खेत में बिजली के तार लगाकर करंट छोडऩे से वन्य जीव की मौत का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और दोषी किसान के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

वन विभाग के अधिकारी नितिश कुमार, वन रक्षक टिकौला बीट रेंज ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। ग्राम शाहपुर के निवासी सरदार मेजर सिंह पुत्र सेवा सिंह के खेत में एक नर पहाड़े की करंट लगने से मौत हो गई। किसान ने अपने खेत के चारों ओर बिजली के तार लगाए थे और रात में उनमें करंट छोड़ते थे।

घटनास्थल पर पहुंचे वन दारोगा आयुष शुक्ला और दीपक कुमार के साथ मृत पहाड़े को तारों से निकालकर रेंज कार्यालय लाया गया। पशु चिकित्साधिकारी रामराज द्वारा मृत पहाडे का पोस्टमॉर्टम कराया गया तथा गडढा खोद कर दबा दिया गया।

वन विभाग के अनुसार, यह क्षेत्र हस्तिनापुर वन्य जीव विहार के अंतर्गत आता है। किसान सरदार मेजर सिंह का यह कृत्य वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (धारा 2, 9, 39 और 51) के तहत दंडनीय अपराध है। वन विभाग ने रामराज थाने में आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।