मेरठ। मलियाना गांव में पिता के डांटने पर छात्र युग (16) ने मोहकमपुर के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक छात्र डीएन इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के गांव मलियाना की झुलन्नापुरिया बस्ती निवासी विनोद टेलर हैं। उनका छोटा बेटा युग उर्फ मोनू डीएन इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा था। उसके पिता उसे पढ़ाई पर ध्यान देने को कहते थे। बृहस्पतिवार को करीब साढ़े तीन बजे वह कॉलेज से घर लौटा। खाना खाने के बाद मोबाइल देखने लगा। इसी दौरान पिता ने उसे डांट दिया और पढ़ाई करने को कहा। कहा कि पढ़ाई कर ले नहीं तो मेरी तरह कपड़े सिलेगा या मजदूरी करेगा। इस डांट से क्षुब्ध होकर युग बिना किसी को कुछ बताए घर से निकलकर मेरठ सिटी-परतापुर स्टेशन के बीच मोहकमपुर के पास रेल लाइन पर पहुंचा। करीब साढ़े चार बजे दिल्ली की ओर से आ रही जालंधर इंटर सिटी एक्सप्रेस सुपर के सामने वह कूद गया।
मेरठ सिटी स्टेशन नजदीक होने के कारण ट्रेन धीमी चल रही थी। लॉको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया। सिर में गंभीर चोट से वह अचेत अवस्था में था। यात्रियों की मदद से लॉको पायलट ने उसे ट्रेन में चढ़ाया। मेरठ सिटी स्टेशन पर आते ही छात्र ने दम तोड़ दिया। जीआरपी ने टीपीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि छात्र के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
छात्र डीएन इंटर कॉलेज की ड्रेस की पैंट पहने हुए था। ऊपर उसने जैकेट पहनी थी। पुलिस ने पैंट के साथ पहनी कॉलेज की बेल्ट को देखकर प्रधानाचार्य से इस संबंध में जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने छात्र के फोटो कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले। कॉलेज के शिक्षकों से भी जानकारी ली गई। कॉलेज में रखे रिकॉर्ड से छात्र के फोटो का मिलान कराया गया, तब जाकर मृतक की पहचान युग के रूप में हुई।
युग के घर नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश में निकले। वो गांव भर में उसे तलाशते रहे। उन्हें यकीन नहीं था कि युग ऐसा कदम भी उठा सकता है। देर शाम पुलिस ने परिजनों को उसकी मौत की खबर दी तो वे दहाड़ मारकर रो पड़े। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई हर्ष अभी पुलिस में भर्ती हुआ है। मेरिट में उसका नाम आया है। वह ट्रेनिंग पर जाने की तैयारी में है।