मुजफ्फरनगर। नगरपालिका की बोर्ड बैठक 19 जुलाई को होगी। इसके लिए सभासदों को एजेंडा जारी कर दिया गया है। सभी 55 वार्डों में करीब 15 करोड़ रुपये के बजट से विकास कराने के लिए 124 निर्माण कार्यों को शामिल किया है। बैठक में हंगामे की संभावना है।

नगरपालिका परिषद की दूसरी बोर्ड बैठक के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर एजेंडा जारी हो गया है। मीनाक्षी स्वरूप ने अपनी पहली बोर्ड बैठक के करीब 34 दिन बाद 19 जुलाई को प्रात: 11 बजे दूसरी बोर्ड बैठक बुलाई है। इसके लिए ईओ हेमराज सिंह ने एजेंडा जारी कर दिया है। इसमें सबसे बड़ा काम शहर के सभी 55 वार्डों में विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए किया गया है। एजेंडे में शहर में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों को शामिल किया गया है। सभी 55 वार्डों में पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए करीब चार हजार एलईडी लाइटों की खरीद का प्रस्ताव भी एजेंडे में रखा गया है।