मुजफ्फरनगर। शुक्रवार के दिन सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मस्जिद के बाहर सड़क पर बैठे मुस्लिम समाज के लोग जुम्मे की नमाज पढ़ रहे हैं।
जिस समय मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज पढ़ रहे थे, उसी दौरान किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रहमत नगर का बताया जा रहा है। हालांकि अभी जिला प्रशासन इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहा है, लेकिन सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जो दिशा निर्देश हैं उनकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।