
मुजफ्फरनगर। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब किसी दफ्तर या जन सेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब घर पर ही अपने स्मार्टफोन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। इसके लिए शासन ने वेबसाइट जारी कर दी है। हालांकि इसमें अंत्योदय कार्ड धारक के अलावा वही परिवार पात्र होंगे, जिनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य शामिल होंगे। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने इसकी पुष्टि की है।
आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान के तहत शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। अब अंत्योदय कार्ड धारक तो आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं ही, इसके अलावा जिन परिवारों के राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य शामिल हैं। उनके लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य हो गया है। जिले में ऐसे करीब 79 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए https://beneficiary.nha.gov.in/ वेबसाइट पर पात्र व्यक्ति घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। (संवाद)
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई पर क्लिक करें। जिस पर ओटीपी आने के बाद उसे ओटीपी वाले ऑप्शन में फीड करें। नीचे दिए गए कैप्चर को भरें और लॉगिन करें। अगला पेज आने पर अपना राज्य और जिला फीड करें। नीचे फैमिली आईडी पर अपनी राशन संख्या डाल दें। जिसके बाद आपके आधार कार्ड में लिंक नंबर को डालें। राशन कार्ड में शामिल नाम के सामने आयुष्मान कार्ड जैसा लोगो दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करने पर आपके पास ओटीपी जाएगा, जिसे फीड करने पर कार्ड बनाया जा सकता है।
आयुष्मान योजना में जिले के 29 अस्पताल शामिल है। जिनमें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज मिल सकेगा। जिसमें शांति मदन हॉस्पिटल, निर्वाल हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल, वशिष्ट हॉस्पिटल, इवान हॉस्पिटल, एसकेबी आरोग्यम हॉस्पिटल, कुशवाहा आई हॉस्पिटल, लूथरा आई हॉस्पिटल, आई क्यु हॉस्पिटल, रामा देवी आई हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, केयर पार्टनर हॉस्पिटल, भाद्वाज हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एमजेआईएमएस हॉस्पिटल, राजवंशी हॉस्पिटल, अनुलोक हॉस्पिटल, अर्थव हॉस्पिटल, रवि नर्सिंग होम, निसार हॉस्पिटल, विजय श्री नर्सिंग होम, सदर मेडिकेयर, न्यूरोसिटी हॉस्पिटल, रामा कृष्णा हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, शर्मा मेडिकेयर, भगवंत हॉस्पिटल और विजन आई क्लीनिक योजना में शामिल है।
जिले में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक दो लाख 94 हजार 769 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। बता दें कि जिले को पांच लाख 11 हजार 116 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य मिला था। जिसके कार्य जारी थी। जिसके चलते दो लाख 16 हजार 347 पात्र लाभार्थी कार्ड बनवाने से छुटे हुए है। जिन्हें आयुष्मान भवः अभियान के तहत जोड़ा जा रहा है। साथ ही नए आदेश (राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य) के तहत भी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे हैं।
धमाकेदार ख़बरें
