मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। जिसके चलते 15 दिन तक भारतीय जनता पार्टी देश में सेवा के काम करेगी। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी 17 सितंबर को मनाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरूआत स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर चला गया था। इसी कड़ी में आज रविवार को नगर में स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में एक स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई। जिसमें निशुल्क आम जनता को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई। इस शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मदरसों के सर्वे का मौलानाओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर कहा कि जो मौलाना इसका विरोध कर रहे हैं उनके बच्चे तो कान्वेंट स्कूल में पढ़ रहे हैं और गरीब मुसलमानों के बच्चे मदरसों में तालीम ले रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी बच्चों को एक समान शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। जिसके चलते इस सर्वे द्वारा मदरसों की ये जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर उनमें किस चीज की पढ़ाई कराई जाती है।
प्रधानमंत्री ने बहुत पहले कहा था कि एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप यानी कि आपकी जो एजुकेशन है वह अधूरी ना रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे का विरोध करने वालों के बच्चे पब्लिक स्कूल में कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं पर मुसलमान को अशिक्षित रखना चाहते हैं, दिनी शिक्षा दे करके उन्हें वहीं तक सीमित रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नहीं दिनी शिक्षा भी दो लेकिन उसके साथ-साथ कंप्यूटर, बायोलॉजी, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स इस प्रकार की सभी शिक्षा भी दो। उसी के लिए वहां पर सर्वे हो रहा है कि किस तरीके की पढ़ाई वहां पर हो रही है ताकि देश का प्रत्येक बच्चा अच्छा नागरिक बन सकें और देश की मुख्यधारा में काम कर सकें।