मुजफ्फरनगर। रेलवे यार्ड पर खाद उतारने आया एक 26 टायरा ट्रक ट्रैक पर आकर फंसकर बंद हो गया। इस दौरान तेज आवाज भी हुई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। समय रहते रेलवे पुलिस व विभाग को जानकारी मिलने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व रेलवे के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और एहतियात के तौर पर एक इंजन बराबर की रेल पटरी से निकलवाकर यह परखने की कोशिश की कि यदि इस लाइन से ट्रेन गुजरती है तो कोई हादसा तो नहीं होगा।
रविवार देर शाम 26 टायरा ट्रक का चालक रास्ता भटक कर पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के नीचे से होता हुआ माल उतारने वाले प्लेटफार्म पर जा पहुंचा। सरवट फाटक के निकट जब उसे आगे जाने का रास्ता नहीं मिला तो चालक ने ट्रक को मोड़ कर वापस लौटने का प्रयास किया। इस प्रयास में ट्रक मालगाड़ी वाली रेलवे लाइन पर उतरने के बाद फंस गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
रेलवे लाइन पर ट्रक फंसने की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद भी फंसे ट्रक को वहां से नहीं हटाया जा सका, तब रेलवे अधिकारियों द्वारा बराबर की लाइन से ट्रेन गुजरने पर कोई हादसा न हो यह परखने के लिए एक इंजन को एहतियात के साथ बराबर की लाइन से गुजारा गया।
इंस्पेक्टर आरपीएफ मनोज शर्मा ने बताया की ट्रक को रेलवे लाइन से हटाने के लिए हाइड्रा मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के साथ रेलगाड़ियों को लाइन से निकला जाएगा। ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।