मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में शिक्षा मित्रों को घर के पास वाले स्कूलों को तबादले की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर दी है। इसके तहत मुजफ्फरनगर में भी ऐसे शिक्षामित्रों की सूची तैयार की जा रही है, जो घर से दूर है और अपने घर के पास के क्षेत्रों में संचालित विद्यालय में आना चाहते है। हालांकि मुजफ्फरनगर में कम ही शिक्षामित्र अटैचमेंट पर दूर के विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश शासन ने शिक्षामित्रों को नए साल का तौफा देने के लिए उनका अटैचमेंट खत्म करने की घोषणा की है। शिक्षा मित्रों को राहत देने के लिए यह घोषणा हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अभी समाचार पत्रों की इसकी सूचना मिली है, लेकिन विभागों को कोई आदेश नहीं मिला है। इस संबंध में विभाग से भी कोई ई-मेल नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन शिक्षामित्रों की संख्या को लेकर विभाग में काम शुरू करने के लिए पटल प्रभारी को निर्देश दिए हैं। ब्लाक के अनुसार शिक्षा मित्रों की संख्या निकलवाई जा रही है, जिसके बाद आदेश आते ही यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर 1016 शिक्षा मित्र स्कूलों में तैनात है।
इसमें करीब 50 शिक्षा मित्रों का ही अटैचमेंट होगा। विभाग से आदेश मिलते ही शिक्षामित्रों का अटैचमेंट खत्म कर उन्हें पास के विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।