मुज़फ्फरनगर : बीती रात दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर स्थित प्रसिद्ध ‘स्वाद रेस्टोरेंट’ को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने रेस्टोरेंट के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बैटरी-इंवर्टर, तीन गैस सिलेंडर, भगोने और 1500 रुपए की नगदी चुरा ली।
इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। छपार थाना के अधीन आने वाले इस इलाके में चोरी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोरों का हौसला बुलंद था।
पुलिस ने शुरू की जांच रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि ‘स्वाद रेस्टोरेंट’ इस इलाके में काफी मशहूर है और यहां की सुरक्षा में इस तरह की चूक पहली बार हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया, लेकिन कैमरे तोड़े जाने के कारण पर्याप्त सबूत नहीं मिल पाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है।