मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के गांव सुहैली में नवदंपति ने घरेलू विवाद में शनिवार रात जहरीले पदार्थ का रात में सेवन कर लिया। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी दुल्हन बनी युवती के हाथों की मेहंदी भी सूखी नहीं थी कि वह पारिवारिक विवाद के कारण कफन में सोती नजर आई। इस युवती ने अपने पति के साथ जहर का सेवन करते हुए अपना जीवन समाप्त कर लिया, जबकि पति की हालत भी गंभीर बताई गयी है। परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। पति और पत्नी के जहर खाने से सभी स्तब्ध है, लेकिन किसी भी परिवार की ओर से इस मामले में कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना का शिकार बनी नई नवेली दुल्हन का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इतना घातक कदम उठाया, इस सवाल का जवाब अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस भी परिजनों की खामोशी के कारण कुछ बताने से इंकार कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव तुगलकपुर कम्हेडा के मजरा सुहेली में कई सरदार परिवार अपना गुजर बसर कर रहे हैं। सुहेली निवासी सरदार हीरा की शादी उसके मामा के गांव में ही एक परिवार में तय हुई। करीब एक माह पूर्व ही हीरा अपनी दुल्हन अमनदीप कौर को ब्याह कर अपने गांव सुहेली लेकर आया था। सुहेली पुरकाजी खादर का मजरा होने के कारण शहरी चकाचौंध से दूर है। हीरा और अमनदीप कौर की शादी को अभी एक माह ही बीता था। बीती रात अचानक ही हीरा ने अपनी पत्नी अमनदीप के साथ जहर का सेवर कर लिया। दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि वह इस घातक निर्णय तक पहुंचे। यह परिजनों को भी पता नहीं चला। आनन फानन में दोनों को परिजन पीएचसी पुरकाजी लेकर पहुंचे। यहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन दोनों को गंभीर अवस्था होने के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। जहर का सेवन करने के कारण अमनदीप कौर की हालत लगातार बिगड़ती चली गयी और उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम सुहेली खादर में सरदार परिवार में बीती रात एक घटना घटित हुई। इस परिवार के युवक हीरा की करीब एक माह पूर्व ही अमनदीप कौर से शादी हुई थी। बीती रात दोनों ने जहर का सेवन कर लिया। इसमें दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां से युवती की हालत गंभीर होने पर उसको रैफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने युवती के शव को कब्जे में ले लिया था। जबकि युवक का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए परिजनों से भी जानकारी ली गयी, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही करने से इंकार करते हुए खामोशी अख्तियार कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवती का अहतियात के तौर पर पोस्टमार्टम कराया गया है। हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी है। पोस्टमार्टम के उपरांत युवती के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। वहीं युवक हीरा के परिजन भी घटना को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए।