मुजफ्फरनगर। जनपद में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खालापार पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक (नगर) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी (नगर) के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना खालापार पुलिस ने वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम निवासी मोहम्मदी मस्जिद, हाजीपुरा, सरवट, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कुमार,कांस्टेबल गौरव कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।