बुढ़ाना। थाना फुगाना के गांव खरड़ में किसान के घर से जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हुए नोकर को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने नोकर से जेवरात बरामद कर उसका चालान कर दिया।
ग्रामीण अमित शर्मा पुत्र ओमप्रकाश ने फुगाना पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि मेरे घर काम करने वाले अतुल उर्फ छोटू पुत्र चंद्रशेखर निवासी गांव जईपुर जिला कौशाम्बी ने रात्रि में घर में रखे सन्दूक सोने-चांदी के जेवर व 4 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली है। फुगाना थानाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर अतुल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। पुलिस टीम ने मेरठ-करनाल हाईवे मार्ग फुगाना पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी किए जेवरात बरामद कर उसका चालान कर दिया।