मुजफ्फरनगर। 2 हजार रूपए के नोट को लेकर अभी तक सभी सही था। पहले दिन कम लोगों ने ही बाजार में जाकर दो हजार रूपए का नोट खर्च किया था। पहले दिन बैंक में भी 2 हजार रूपए के नोट के करोडों रूपए जमा किए गए थे। 2 हजार रूपए का सबसे अधिक चलन बैंकों, रोडवेज बस अड्डे व पेट्रोल पंप पर लोगों ने बे रोक टोक किया था। लेकिन दूसरे दिन लोगों को 2 हजार रूपए के नोट को चलाने में बड़ी समास्याओं का सामना करना पड़ा। शहर में बाजार के व्यापारियों ने 2 हजार रूपए का नोट लेने से माना कर दिया । जिसके चलते ग्राहकों को भारी झटका लगा। एक तो रविवार की छू्ट्टी तो दूसरी तरफ दूकानदार ने 2 हाजर रूपए का नोट लेने से मना कर दिया। हालांकि सराफा बाजार में 2 हजार रूपए का नोट धडल्ले से चला। बस परिचालकों ने टिकट काट कर दिए । तो पेट्रोल पंपों पर भी लोगों ने 2 हजार रूपए का नोट चलया। हालंकि कि 2 हजार रूपए के नोट की संख्या अधिक नहीं रही। रविवार को छूट्टी का दिन होने के चलते बाजार में भी खरीदारों की भारी भीड़ रही। इस दौरान भीषण गर्मी की प्रवाह किए बगैर लोग खरीदारी करते रहे। लेकिन बाजार में खरीदारी करते समय उन लोगों को भारी छटका लगा जो घर से 2 हजार रूपए का नोट लेकर बाजार पहुंचे ते कि जमकर खरिदारी तो कर ही सकते है। बैंक में चेंज करने के लिए अभी एक दिन का समय है। कुछ खरिदारी ही हो जाए। लेकिन बाजार में उन्हें झटका तब लगा जब व्यापारियों ने 2 हजार रूपए का नोट लेने से मना कर दिया। शिव चौक स्थित आईसक्रीम व्यापारी कुलदीप चौहान ने बताया कि सुबह से कई ग्राहक 2 हजार रूपए का नोट लेकर दूकान पर पहुंचे। लेकिन बाजार में कोई भी 2 हजार रूपए का नोट नहीं ले रहा है। कुलदीप ने बताया कि ग्राहक से 2 हजार रूपए लेकर भी तो हमें बैंक में ही जमा करने है। तो हम इतनी मस्कत क्यों करे। जब बैंक में ही जमा करने है तो लोग बैंक में जमा कर दे। बाद में ऑनलाइन ट्रेनजेक्शन कर सकते है। या जरूरत के हिसाब से पैसा बैंक से पैसा निकाल सकते है।
रविवार को छूट्टी का दिन होने के चलते बाजार मे लोगों को भारी भीड़ रही। बाजार में अधिकांश व्यापारियों ने ग्राहक से 2 हजार रूपए का नोट लेने से इनकार कर दिया। जिसके चलते ग्राहक सामान नहीं खरीद सके। रविवार की छूट्टी होने के चलते बैंक बंद रहे। इस लिए बैंक में पैसा जमा भी नहीं कर सकते थे। नतीजा लोग निराश होकर घर लोट आए।
नोट बंदी के आदेश के दूसरे दिन भले ही रविवार रहा हो, लेकिन लोगों ने अलग अलग रूप में 2 हजार रूपए का नोट चलाए। सर्राफा बाजार में व्यापारियों ने 2 हजार रूपए का नोट लिए। ज्वेलर्स स्वराज वर्मा ने बताया कि अभी भी कम ही लोग 2 हजार रूपए का नोट लेकर आ रहे है। लेकिन जो आ रहे है। उन्हें मान नहीं किया जा रहा है। नोट लेकर सामान दिया जा रहा है। रोडवेज बसों में परिचालकों को भी इका दूका 2 हजार रूपए का नोट मिला। वही पेट्रोल भी 2 हजार रूपए चलन में रहा है।