मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित गुलशन विहार में गुप्ता एंड संस कंपनी के गोदाम में वर्करों ने ही 50 लाख रु के सामान को गोदाम से चोरी कर लिया।
दरअसल जनपद में ब्रिटानिया, गोदरेज,कैडबरी,हगीस और टाटा चाय जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्टों की सप्लाई की जाती है। जिसके लिए गुलशन विहार में एक गोदाम बनाया है जिसमें कंपनी का सभी माल वहां पर आता है और वही से जनपद में सप्लाई के लिए रवाना किया जाता है। गोदाम के मालिक अंकुर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास दो ड्राइवर सहित पांच लोगों का स्टाफ काम करता है। पिछले 4 सालों से यह लड़के गोदाम में काम कर रहे हैं और एक डेढ़ साल से उनकी फर्म घाटे में जा रही थी। जिस पर उन्होंने ध्यान दिया और गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि गोदाम में काम करने वाले लड़के गोदाम में मौजूद महंगी पेटी को ऊपर ले जाते हैं और बराबर में खाली पड़े प्लॉट में फेंक देते हैं। इस पर उन्होंने एक-एक कर लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी के राज उगलने शुरू किए। अंकुर गुप्ता ने बताया कि लड़कों के अनुसार वह पिछले एक डेढ़ साल से गोदाम में चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह जनपद के चार-पांच दुकानदारों को चोरी का माल बेचते थे और 20 हज़ार रु की कीमत की 1 पेटी को मात्र 10 हज़ार रु में बेच कर दो-दो हजार रु आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक स्वयं कबूल कर रहे हैं। महीने में 15 दिन वह चोरी करते थे। इस दौरान वह 1 दिन में 50 से 60 हजार रुपए का आपस में बंटवारा करते थे। इस पूरे मामले की शिकायत थाना नई मंडी पुलिस को दे दी है और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद है और आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
अंकुर गुप्ता ने मांग की है कि पुलिस आरोपी युवकों से 50 लाख रु रिकवरी की कराए। इन लोगों की वजह से हमारा परिवार सड़क पर आने के लिए मजबूर है हम कंगाल हो चुके हैं। पुलिस आरोपी युवकों से शत-प्रतिशत रिकवरी कराकर हमारी फर्म में घाटे को पूरा करें।